अटल-शिवराज की योजनाओं ने बदली सूरत
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया पंचायत भवनो का शिलान्यास
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी।
मानपुर। शासन की जनजाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र मानपुर अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे गत दिवस 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवनो का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ किया गया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि देश और मध्यप्रदेश के विकास मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का विशेष योगदान है। उन्ही के प्रयासों से गांव और शहरों मे सड़कों का जाल बिछाया गया। जिससे आवागमन सरल और सहज हुआ है। वहीं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग समृद्धि की ओर अग्रसर हुआ है।
जीरो बैलेंस पर मिल रहा कर्ज
मंत्री ने बताया कि मप्र देश भर मे अकेला ऐसा राज्य है, जो जीरो बैलेंस पर कर्ज प्रदान कर रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 6000 रुपये और शिवराज सरकार द्वारा 4000 रूपये सालाना दिये जा रहे हैं। जिले मे उज्जवला योजना के तहत 75000 हितग्राहियों को मुफ्त मे गैस सिलेण्डर और चूल्हे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास योजना ने हजारों गरीबों का पक्की छत का सपना साकार किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हर ग्राम पंचायत को साल मे मात्र 4 इंदिरा आवास मिला करते थे जबकि हितग्राहियों को मात्र 30 हजार रूपये ही दिये जाते थे। जनजातीय मंत्री मीना सिंह ने बताया कि बीस मजदूरों के बीच एक मेट बनाया जायेगा। जिसमे पचास प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित रहेंगे। इस मौके पर उनके द्वारा चिल्हारी मे हॉयर सेकण्ड्री भवन और श्री हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की गई।
लाभान्वित हुए हितग्राही
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, बीआरसी धनेन्द्र तिवारी, चिल्हारी सरपंच दिनेश प्रसाद कोरी, वीरेन्द्र सिंह, पुलिस चौंकी प्रभारी शिवानन्द सिंह, भाजपा नेता प्रभात चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष विमल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मौजी लाल चौधरी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, ग्राम पंचायत चिल्हारी के सचिव सुखदेश श्रीवास्तव, रामांकान्त तिवारी, राजर्षि मिश्रा, विजय द्विवेदी, रोहित मिश्रा, अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अटल-शिवराज की योजनाओं ने बदली सूरत
Advertisements
Advertisements