अज्ञात मृतक की नहीं हुई पहचान

बांधवभूमि, उमरिया। मालगाड़ी से टकराकर मरने वाले एक अज्ञात व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उमरिया द्वारा बताया गया है कि 31 मार्च 2023 को मुख्य रेल्वे स्टेशन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे उमरिया द्वारा थाना कोतवाली मे लिखित सूचना दी गई है कि लोरहा उमरिया के मध्य सिंगलटोला फाटक के पास 978/34 मे एक व्यक्ति अचानक गाडी संख्या एन/बीओएक्स-841 मे घुस गया जिससे वह रन ओव्हर हो गया। जिसकी सूचना गाड़ी चालक गुलाब चंद ने उमरिया रेल्वे स्टेशन मे दी थी। सूचना मिलने पर घटना स्थल का जायजा लिया गया। अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे पटरी के पास पड़ा हुआ था। उस मृतक अज्ञात व्यक्ति के संबंध मे आस-पास के वरिष्ठ नागरिकों, सरपंचो तथा वाट्सअप के माध्यम से जानकारी दी गई जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली द्वारा अज्ञात मृतक व्यक्ति का मर्ग कायम करने के पश्चात आम जन से अपील की है कि चौकी प्रभारी सिविल लाईन उमरिया के मोबाइल नंबर 7049145376 एवं 7974230723 पर जिस व्यक्ति को मृतक के संबंध मे कोई भी जानकारी हो, सूचित करने का कष्ट करे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *