अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित
उमरिया। जिले के चंदिया नगर मे गत वर्ष हुई चोरी के आरोपियों पर पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। बताया गया है कि गत 14 जुलाई 2021 को अज्ञात बदमाशों द्वारा सुरेश तिवारी पिता श्रीनिवास तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 05 चंदिया थाना चंदिया के घर का सांकल काट कर वहां रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती करब 50 हजार रूपये की चोरी की गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर चंदिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 454, 380 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। प्रकरण मे मुल्जिम की तलाश की जा रही है परंतु उसका पता नहीं चल पा रहा है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अज्ञात आरोपी के संबंध मे सूचना जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, देने वाले को 10 हजार रूपये के पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।