अचानक मर गये दर्जन भर सुअर

अचानक मर गये दर्जन भर सुअर
संक्रमण फैलने आशंका, कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देश
उमरिया। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 3, सरैहा टोला मे कल अचानक सुअरों के मरने से इलाके मे सनसनी फैल गई। बताया जाता है, यह घटनाक्रम शाम के समय शुरू हुआ और देखते ही देखते करीब 12 सुुअर मौत की भेंट चढ़ गये। प्रतयेक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सुअर पहले डगमगाये, फिर झूमे और गिरते गये। इस दौरान उनके मुंह से लार बहने लगी। थोड़ी ही देर मे उनके प्राण पखेरू उड़ गये। इस बात की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग से चिकित्सकों का दल गठित कर मौके पर भेजने के निर्देश दिये हैं।
घटना से घबराये लोग
अचानक इतनी बडी तादाद मे हुई सुअरों की मौत से इनके पालकों और आसपास के रहवासियों मे चिंता व्याप्त है। उनका मानना है कि जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या मे जानवरों की अचानक मौत हुई है, वह कोई साधारण बात नहीं है। उन्हे आशंका है कि इसके पीछे किसी घातक संक्रमण का भी हांथ हो सकता है। स्थानीय नागरिकों को डर है कि कहीं यह संक्रमण अन्य सुअरों, गाय-भैंस, बकरी या इंसानो मे न फैल जाय।
जांच के बाद होगा खुलासा
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अप्रेल के महीने मे देश के कुछ राज्यों मे हजारों की तादाद मे सुअरों की मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका टीकाकरण कराया गया था। वहीं यह अफवाह भी सामने आई थी कि कोरोना का संक्रमण सुअरों से ही लोगों मे फैला है, हलांकि बाद मे यह आशंका भी निर्मूल साबित हुई। वैसे स्वाईन फ्लू वायरस सुअरों से फैलने वाला घातक और जानलेवा रोग है इसकी पुष्टि हो चुकी है। बहरहाल नगर के सरैहा टोला मे सुअरों की मौत क्यों हुई, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *