बांधवभूमि, उमरिया
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिले मे ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों मे ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे ग्राम सभा हेतु ग्राम पंचायत के निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम संपन्न करायें। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि ग्रामसभा मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रो मे स्वच्छ जल की उपलब्धता, ग्राम गौरव दिवस, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, नल जल योजना के रख रखाव, कुपोषण मुक्त ग्राम, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, अन्त्योदय सर्वे, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मे प्रदाय की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की जायेगी।
अंबेडकर जंयती से 18 अप्रेल तक ग्राम सभाओं का आयोजन
Advertisements
Advertisements