अंत्योदय समिति की बैठक मे हुई योजनाओं की समीक्षा

अंत्योदय समिति की बैठक मे हुई योजनाओं की समीक्षा

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर पालिका अंत्योदय समिति की बैठक गत दिवस अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता मे स्थानीय सामुदायिक भवन मे संपन्न हुई। बैठक मे समिति के सदस्य श्रीमती शैलजा राय, नीतू सिंह, सुनील खटीक, राहुल गौतम, देवेन्द्र तिवारी, हरिकिशन भिवानियां, अमित द्विवेदी तथा सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, धनुषधारी सिंह चंदेल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक मे अंत्योदय समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने विभागवार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को समय पर मिले सांथ ही इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। समिति ने नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, जल आपूर्ति सुचारू रखने, वार्डों की प्रकाश, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाय। इस अवसर पर मत्स्य विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि नगर मे तीन फिश शाप खोलने की स्वीकृत मिली है, इनके लिये भूमि का चयन भी कर लिया गया है। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर के माध्यम से शीघ्र राशि मंजूर कराने की बात कही गई। बैठक मे नगर पालिका की दुकान मे संचालित शराब दुकान बंद नहीं कराने और किरायेदार की जमा राशि राजसात नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई और कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्यों ने नगर पालिका की नवनिर्मित सब्ज़ी मंडी का निरीक्षण किया। इस मौके पर धीमी गति से कार्य करने मे नाराजगी जताई और उप यंत्री देव कुमार गुप्ता को तेजी लाने के निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *