कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित करने दिए निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
उत्तम स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। योग के माध्यम से निरोग रहा जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज 21 जून को जिले मे जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर, सभी महाविद्यालयों तथा विद्यालयों मे सामूहिक योग के कार्यक्रम प्रात: 6 बजे से आयोजित किए जाऐगे। कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय उमरिया मे अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे प्रात: 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होने इस कार्यक्रम मे नगरवासियों, खिलाडिय़ों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, व्यवसायियों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों से भाग लेने की अपील की है। योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला आयुष अधिकारी होगें। योग दिवस से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां करने के संबंध मे कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों मे तथा आयुष विभाग के औषधालयों में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगे, इसके अतिरिक्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों मे भी सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित होगे। संबंधित निकायों के अधिकारी योग प्रशिक्षकों का चिन्हांकन तथा मिनट टू मिनट कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सभी शासकीय सेवक सामूहिक योग कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से भाग लें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. आरके सिंह, डीपीसी सुमिता दत्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज
Advertisements
Advertisements