अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

बांधवभूमि, उमरिया
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा गत 29 जुलाई 2022 को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उप संचालक लवित भारती, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, आर थिरूकुरल सहित, विद्यालयों से छात्र, पार्क के अधिकारी, कर्मचारी, पर्यटन से जुड़े गाइड, ड्राइवर, वाहन मालिक स्टेक होल्डर्स तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर सर्वप्रथम वाहन रैली निकाली गई, जिसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक लवित भारती ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। बाघ दिवस पर चित्रकला, तात्कालिक भाषण एवं अलग-अलग स्तरों पर क्विज प्रतियोगितायें हुई। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके अलावा अतिथियों के लिये अलग से प्रतियोगिता कराई गई।
इन्होने किया प्रभावित
चित्रकला प्रतियोगिता मे सुभाष यादव प्रथम स्थान, रामकृष्ण बैगा द्वितीय एवं आशू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता मे रामलखन राय ने प्रथम, सागर नापित ने द्वितीय एवं अमर पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में टीम टाइगर प्रथम स्थान पर रही (सदस्य- देवेंद्र बैगा, शिवम पटेल, नैतिक पटेल), द्वितीय स्थान टीम लेपर्ड ने प्राप्त किया (सदस्य- मोहम्मद अशरफ अली, अभिनय गुप्ता, लवकुश सेन) वही टीम बाईसन तृतीय स्थान पर रही (सदस्य- नरगिस बी, प्रियंका सिंह, श्रद्धा कुशवाहा), सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
दिये गये प्रशस्ति पत्र
बाघ दिवस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पर्यटन कार्यों से जुड़े गाइड व ड्राइवर पर्यटकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी अनुक्रम मे परिक्षेत्र सहायक, वनपाल, वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स श्रमिक, महावत, चारा कटर आदि कर्मचारियों को उनके द्वारा टाइगर मॉनिटरिंग, उनकी सुरक्षा, अग्नि नियंत्रण आदि सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्रा उप वनमण्डलाधिकारी तथा आभार स्वास्ति जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी खितौली द्वारा ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के सांथ आयोजन का समापन किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *