श्रद्धालुओं से भरा ट्रक 25 फीट गहरी खाई में गिरा, 11 लोगों की मौत इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल 43 लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। ट्रक में सवार सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनाहट से आगरा जा रहे थे।इटावा के CMO ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटावा के SSP डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गया था। पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को खाई से निकाला।
शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर
इटावा की DM श्रुति सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। इसी वजह से ये हादसा हुआ है। घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है। मृतकों के नाम बनवारी सिंह, महेश सिंह, लालू सिंह, राजेश सिंह, राजेन्द्र, गुलाब सिंह, मनोज, किशन बैजनाथ सिंह, हाकिम सिंह, गुड्डू, और रामदास सिंह हैं।
बेटे के जन्म की खुशी में मंदिर जा रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि खिड़किया में रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल के घर 7 महीने पहले बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी में वे परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे। सभी शनिवार को सुबह 11 बजे घर से ट्रक में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा
राहगीरों की सूचना पर बढ़पुरा पुलिस ने खाई में गिरे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों और मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचने लगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Plenty of many thanks for all your important endeavours on This web site. Kate enjoys engaging in investigation and it’s really easy to realize why. I understand all concerning the dynamic medium you give important strategies on this Website website and and also foster participation from Many others on that material moreover our daughter is always discovering a good deal. Have a great time With all the remaining portion of The brand new yr. You are conducting an awesome position.
“Greetings! Quite helpful suggestions in this information! It’s the very little adjustments which make the largest variations. A lot of thanks for sharing!”