UP के अयोध्या में हादसा:6 यात्रियों की मौत, 2 घायल

UP के अयोध्या में हादसा:6 यात्रियों की मौत, 2 घायल

अयोध्या।यूपी के अयोध्या के रुदौली इलाके में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के रुदौली इलाके में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रूदौली कोतवाली क्षेत्र में रौजागांव फ्लाई ओवर के पास हुआ है। इस बीच सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कानपुर से बस्ती की ओर जा रही दो रोडवेज की बस में से आगे चल रही बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दिया। रोडवेज बस के चालक ने बस को किनारे रोक दिया। उसके साथ पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने भी बस को रोक दिया और डीसीएम से लगी टक्कर को देखने के लिए आगे ओवरब्रिज के पास बस का निरीक्षण करने लगे।

लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे ट्रेलर ने बस को पीछे से मारी टक्कर

इसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतर आए। इस बीच लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की भीषण टक्कर से बस से नीचे उतर कर खड़े यात्रियों में से आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई, जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल भेजा गया

इस सम्बन्ध में सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। छह घायलों को जिला अस्पताल तत्काल भेजा गया और दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लाया गया था, जिनकी भी हालत गंभीर होने पर सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया है।

सीएम ने दिया हर संभव सहायता के निर्देश

अयोध्या में हुई मार्ग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *