कमलनाथ बोले- सभी को मुफ्त वैक्सीन भी जुमला बनी, सारंग ने कहा – 60 और 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारी वालों को कल से लगेगा टीका
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम लोगों से वैक्सीन के रुपए लेने की बात पर सरकार को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व जब चुनाव का समय था, तो कोरोना की वैक्सीन आई भी नहीं थी, तब फ्री देने की बात होती थी।भाजपा के सभी नेता देश और प्रदेश में आम लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने के दावे कर रहे थे। आज जब यह वैक्सीन आ गई है, तो यह जानकर कि देश में बुजुर्गों व गंभीर बीमारी वाले लोगों को भी वैक्सीन के दो डोज के 500 रुपए चुकाना होंगे, वैक्सीन भी जुमला बन गया है।बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह बात सही है कि संक्रमण बढ़ा है, लेकिन हमारी सरकार सतर्क है।क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें हुई हैं। वैक्सीनेशन के साथ गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराया जाएगा। इसके साथ ही कल से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका। इसके साथ ही गंभीर बीमारी वाले 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकरण से जोड़ा जाएगा।
Advertisements
Advertisements