MP में चतुर्दशी पर बड़ा हादसा, गणपति विसर्जन के दौरन अलग-अलग जगहों मे डूबने से 10 लोगों की मौत

भिंड में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 12-13 साल तक के चार बच्चों की डूबने से मौत, सतना में 4 और गुना में 1 बच्चा डूबा

भिंड। भिंड के मेहगांव में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से बच्चों को पानी के अंदर से निकाला गया। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि चौथे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। धड़कनें चल रही थीं, इसलिए उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। भिंड एसपी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, सतना में 4 और राजगढ़ में भी एक बच्चे की डूबने से मौत हुई।
गहरे तालाब में चले गए थे बच्चे
मेहगांव कस्बे में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में रविवार को गणेश विसर्जन का आयोजन चल रहा था। इसमें बच्चे भी शामिल थे। वे गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय गहरे पानी में चले गए। एक के बाद एक डूब गए। पुलिस ने शव पीएम कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं।
मृत बच्चों की पहचान मेहगांव के गण मौ रोड के रहने वाले अभिषेक पुत्र राजू कुशवाह, सचिन पुत्र मधुराज राजावत, हर्षित पुत्र कृष्णवीर राजावत , प्रशांत पुत्र राजू कुशवाह रूप में हुई है। सभी की उम्र 12- 13 साल के बीच थी। रेडक्रॉस ने परिवार को दाह संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपए की मदद की है।
छिंदवाड़ा में दो युवक डूबे
वहीं, दूसरी ओर छिंदवाड़ा में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक डूब गए। अंबाडा में बंद खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक, जबकि न्यूटन के स्टाफ डेम में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया। घटना स्थल पर पुलिस तलाश में जुटी है। फिलहाल अभी तक का शव नहीं मिला है।
गुना में गणपति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत
गुना के बजरंगगढ़ में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रशासन द्वारा तय की गई जगह छोड़कर दूसरी जगह प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक डूब गया। जब तक पुलिस पहुंची, युवक का शव बाहर निकाल लिया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सतना में 4 बच्चों की मौत
सतना जिले के ​​​​​​​जूरा में गांव में तालाब में डूबने से गांव के 3 बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 8-10 साल के बीच थी। डूबने की सूचना पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, एसडीओपी हिमाली सोनी और एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा पहुंचे और शवों को निकलवाया। प्रशासन ने परिवारों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित सहायता राशि दी है। वहीं जिले के सिंहपुर थाना छेत्र के निपनिया तालाब में गणेश विसर्जन करने गए 20 वर्षीय युवक अनिल कुशवाहा की मौत हो गई।
राजगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान कुंए में डूबने से नाबालिग की मौत
राजगढ़ के काचरिया गांव में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने आए युवक की मौत हो गई है। 17 साल के ब्रज सिंह गणेश विसर्जन के लिए कुएं के पास गया था। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
Advertisements
Advertisements

5 thoughts on “MP में चतुर्दशी पर बड़ा हादसा, गणपति विसर्जन के दौरन अलग-अलग जगहों मे डूबने से 10 लोगों की मौत

  1. Following I initially still left a comment I seem to have clicked over the -Notify me when new responses are extra- checkbox and Any more each time a comment is added I get 4 emails with the very same remark. Maybe You can find an uncomplicated technique you can take out me from that assistance? Thanks a whole lot!

  2. Thanks for your individual wonderful posting! I actually appreciated looking through it, you could potentially be a terrific creator.I will be sure you bookmark your blog and will finally come back afterwards in everyday life. I would like to persuade that you just continue your terrific task, Use a great weekend!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *