MP में 4 बच्चे पानी में डूबे, मौत

रतलाम में खेलते-खेलते नदी में डूब गए चचेरे भाई-बहन, मंदसौर में भी भाई-बहन तालाब में डूबे

रतलाम/मंदसौर। मध्यप्रदेश में रतलाम और मंदसौर में शनिवार को पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। पहला हादसा रतलाम जिले के गढ़कटारा गांव में हुआ। यहां चचेरे भाई-बहन की नदी में डूब गए। वहीं मंदसौर में भी खेलते-खेलते दो भाई-बहन तालाब किनारे पहुंच गए। दोनों बच्चे तालाब में डूब गए।बाजना के गढ़ीकटारा गांव में दोपहर पंकज (5) और बच्ची भावेश (3) आपस में चचेरे भाई-बहन थे। वे माता-पिता नदी के पास खेत में काम कर रहे थे, तभी नदी किनारे खेलते-खेलते दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिस में डूबकर दोनों की मौत हो गई। बदहवास परिजन बच्चों को लेकर बाजना पहुंचे। यहां डॉक्टरोंं ने मृत घोषित कर दिया। भावेश की मां राखी पर अपने भाई के घर आई थी।बच्चे अपने परिजनों के साथ नदी किनारे खेत पर आए थे। पंकज पिता नानजी और भावेश पिता विनोद मईडा के परिजन खेत पर काम कर रहे थे। दोनों बच्चे खेलते समय पानी में नहाने चले गए। जहां गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए।जिले के जूनापानी गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। 8 साल का विशाल और 10 साल की वर्षा दोनों खेलते-खेलते तालाब के पास चले गए। यहां गहरे पानी में जाने से वे डूब गए। लोगों ने दोनों को पानी से निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। लोगों के मुताबिक पिता बद्रीलाल बागरी मजदूरी करते हैं। वे रोजाना की तरह काम पर गए थे। वहीं, मां पास के ही खेत में मजदूरी कर रही थी। दोनों बच्चे मां के साथ खेत पर गए थे। मां खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान दोनों खेलते-खेलते तालाब के पास चले गए। यहां तालाब में उतर गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची। शामगढ़ पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *