MP से लगे शबरी वाटरफॉल में बड़ा हादसा

उत्तरप्रदेश के जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लाेग नहाते समय डूबे; 3 के शव मिले, एक लापता

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से लगे उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में स्थित शबरी जलप्रपात में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाए गए 4 लोग नहाते समय डूब गए। इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए हैं। वहीं, एक युवक की तलाश जारी है। यह जलप्रपात करीब 100 फीट गहरा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 शव बरामद किए। वहीं, एक की सांस चलने के कारण उसे सतना के मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, चौथे शख्स की तलाश जारी है। सभी मृतक बांदा जिले के अतर्रा के निवासी बताए जा रहे हैं। मरने वालों के नाम मोहित साहू (22), साहिल साहू (25) और लाला साहू (27) बताए गए हैं। आकाश साहू (27) लापता है। चारों लोग बाइक से यहां नहाने आए थे। तेज बहाव और फिसलन के कारण वह पानी में बह गए।इससे पहले शबरी जलप्रपात में पिछले साल भी व्यापारी की डूबने से मौत हुई थी। उसके बाद भी वन विभाग का अमला नहीं चेता। जलप्रपात के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया, शबरी जलप्रपात के तेज बहाव और फिसलन के कारण हादसा हुआ है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *