गुना में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्वालियर में अंकल तो खंडवा में पिता निकला रेपिस्ट, मुरैना में 5 साल की मासूम की हत्या
भोपाल। मध्य प्रदेश में मासूमों से दुष्कर्म के मामलों में तेजी आई है। 36 घंटे में ही साढ़े तीन साल से 11 साल तक की बच्चियों से रेप और हत्या के 4 केस आए हैं। ग्वालियर में पिता के जिगरी दोस्त ने 9 साल की बच्ची से रेप किया। खंडवा में एक पिता ने 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उधर, मुरैना में नाबालिग पड़ोसी ने बच्ची को किडनैप कर मार डाला। रेप की भी आशंका है। गुना में साढ़े 3 साल की बच्ची को नशेड़ी उठाकर ले गया। रेप के बाद बच्ची को मरने के लिए छोड़ गया।
खंडवा : नशे में पिता ने की हैवानियत
खंडवा में 11 साल की बेटी से पिता ने रेप किया। मामला जिले के जावर थाना क्षेत्र के सांवखेड़ा रोड ग्राम जावर का है। आरोपी पेशे से राज मिस्त्री है। वह नशे का आदी है। बेटी 3 जुलाई की रात पिता की ज्यादती से घबराकर पड़ोस में रहने वाले चाचा के जाकर सो गई। सुबह उसने चाचा को इस बात पर राजी किया कि पिता के खिलाफ पिटाई की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, इस बात से बेखबर चाचा उसे लेकर थाने पहुंचा। थाने में बच्ची ने दुष्कर्म होने की बात कही। बताया पिता पहले भी रेप कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खंडवा में 11 साल की बेटी से पिता ने रेप किया। मामला जिले के जावर थाना क्षेत्र के सांवखेड़ा रोड ग्राम जावर का है। आरोपी पेशे से राज मिस्त्री है। वह नशे का आदी है। बेटी 3 जुलाई की रात पिता की ज्यादती से घबराकर पड़ोस में रहने वाले चाचा के जाकर सो गई। सुबह उसने चाचा को इस बात पर राजी किया कि पिता के खिलाफ पिटाई की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, इस बात से बेखबर चाचा उसे लेकर थाने पहुंचा। थाने में बच्ची ने दुष्कर्म होने की बात कही। बताया पिता पहले भी रेप कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना: नाबालिग पड़ोसी ने बच्ची को मार डाला
मामला मुरैना जिले के अंबाह कस्बे का है। 5 साल की बच्ची घर से टोस्ट लेने निकली थी। पड़ोस का ही नाबालिग आरोपी बच्ची को अपने घर में खींच ले गया। घटना सोमवार सुबह की है। दो घंटे तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। CCTV फुटेज में बच्ची आरोपी के घर में जाती दिखी। आरोपी घर में ताला डालकर भाग चुका था। आरोपी अंबाह के करीबी गांव मिढैला का रहने वाला है। बच्ची के घरवालों के बुलाने पर आरोपी के घरवालों ने आकर ताला खोला। घर के सबसे अंदर तीसरे कमरे में बच्ची की लाश मिली। उसके हाथ, पैर, मुंह और गर्दन बंधे थे।
मामला मुरैना जिले के अंबाह कस्बे का है। 5 साल की बच्ची घर से टोस्ट लेने निकली थी। पड़ोस का ही नाबालिग आरोपी बच्ची को अपने घर में खींच ले गया। घटना सोमवार सुबह की है। दो घंटे तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। CCTV फुटेज में बच्ची आरोपी के घर में जाती दिखी। आरोपी घर में ताला डालकर भाग चुका था। आरोपी अंबाह के करीबी गांव मिढैला का रहने वाला है। बच्ची के घरवालों के बुलाने पर आरोपी के घरवालों ने आकर ताला खोला। घर के सबसे अंदर तीसरे कमरे में बच्ची की लाश मिली। उसके हाथ, पैर, मुंह और गर्दन बंधे थे।
गुना: नशेड़ी ने साढ़े 3 साल की बच्ची को अगवा कर रेप किया
गुना के बजरंगगढ़ क्षेत्र के मंगवार गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची दादा-दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रविवार देर रात आरोपी पूरन (20 साल) बच्ची को उठा ले गया। नींद खुलने पर दादी ने बच्ची के दादा और मां-बाप को जगाया। बच्ची बदहवास हालत में गांव के बाहर सिंध नदी किनारे मिली। देर रात ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। वह नशे की हालत में था। बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
गुना के बजरंगगढ़ क्षेत्र के मंगवार गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची दादा-दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रविवार देर रात आरोपी पूरन (20 साल) बच्ची को उठा ले गया। नींद खुलने पर दादी ने बच्ची के दादा और मां-बाप को जगाया। बच्ची बदहवास हालत में गांव के बाहर सिंध नदी किनारे मिली। देर रात ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। वह नशे की हालत में था। बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
Advertisements
Advertisements