24 घंटे में 9 केस में सबसे ज्यादा भोपाल में 3 पॉजिटिव मिले, इंदौर में 2, राजगढ़, झाबुआ, उमरिया और अनूपपुर में 1-1 मामले; प्रदेश में अभी 117 एक्टिव केस
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश में 61 कोरोना के नए मरीज मिले है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 9 नए संक्रमित मिले। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 3 मामले सामने आए है। इसके बाद इंदौर में 2 और अनूपपुर, झाबुआ, उमरिया,, राजगढ़ में 1-1 मामला सामने आया है। अभी प्रदेश में 117 एक्टिव केस है। प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों में 52 कोरोना पॉजिटिव मिले थे और एक व्यक्ति की मौत रिपोर्ट हुई थी। इसमें 42 मामले अकेले इंदौर में आए है। वहीं, बाकी 6 भोपाल और विदिशा, अनुपपूर, बड़वानी और ग्वालियर से 1-1 संक्रमित मिले है। विदिशा में ही एक कोरोना संक्रमित की मौत रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में छोटे जिले लगातार संक्रमण की जद में आ रहे है। शनिवार को भोपाल, इंदौर के अलावा राजगढ़, झाबुआ, उमरिया और अनूपपुर में संक्रमित मिले है। 10 मरीज ठीक हुए है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 486 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 81 हजार 851 ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 518 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 117 एक्टिव केस है। यहां पर रिकवरी रेट 98% से ज्यादा और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है।
Advertisements
Advertisements
This site was… how can I say it? Related!! Finally I’ve located anything which served me. Thanks!
Definitely good internet site, thanks a great deal of to the submit
Oh my goodness! Wonderful posting dude! Thanks, Nevertheless I am acquiring troubles with the RSS. I don’t recognize The main reason why I’m able to’t subscribe to it. Is there any person owning the exact same RSS troubles? Any person that knows the solution will you kindly answer? Thanks!!