11 दिन में बढ़े 3 रुपए, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बढ़ी कीमतें, रीवा में सबसे महंगा
भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 11 दिन में दाम ढाई से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं। राजधानी में पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए महंगा हो गया है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ी हैं। प्रदेश में शनिवार को सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल रीवा में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 114.22 रुपए और डीजल की कीमत 97.45 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।यदि ऐसी ही स्पीड रही, तो डीजल फिर से सेंचुरी लगा देगा। पिछले 5 महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर चल रहे थे, लेकिन 15 मार्च से दोनों की कीमतें बढ़ने लगीं, जो 25 मार्च को भी जारी रही। इसके बाद कई शहरों में रेट 3 रुपए तक बढ़ गए हैं। पिछले साल मई से अक्टूबर के बीच 6 महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे थे। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया था। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल 107.90 रुपए में मिल रहा था। 4 नवंबर को केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बड़ी राहत दी थी।केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। इसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 और डीजल पर 12.50 रुपए घटाए थे। वहीं, मध्यप्रदेश ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 और डीजल पर 4.45 रुपए लीटर की कमी की थी। इसके बाद से ही भोपाल में पेट्रोल 106-107 रुपए और डीजल करीब 90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
Advertisements
Advertisements