बालाघाट में 26 साल की महिला ने ऑपरेशन से 3 बेटों और 1 बेटी को दिया जन्म
बालाघाट।मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल में आज अनोखा मामला सामने आया है। अस्पताल में एक महिला ने तीन बेटों और एक बेटी को जन्म दिया है। परिजनों ने बच्चों के जन्म पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें चार गुनी खुशी मिली है।किरनापुर तहसील के गांव जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें तीन लड़के और 1 लड़की शामिल है। चारों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। बालाघाट जिले का यह पहला मामला है।सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय धबड़गांव ने बताया कि ट्रॉमा यूनिट की विशेषज्ञ टीम में शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम और उनकी कुशल टीम ने आज सुबह 11 बजे प्रीति नंदलाल मेश्राम (26) का ऑपरेशन किया। चारों बच्चों को एनसीयू में भर्ती किया गया है। वर्तमान में चारों बच्चे स्वस्थ हैं।