बिरसिंहपुर पाली के पाबोस अहमद ने पहले ही प्रयास मे हांसिल की उपलब्धि
बांधवभूमि, उमरिया
यदि मन मे इच्छाशक्ति और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। इस कहावत को एक बार फिर जिले के पाबोस अहमद ने साकार कर दिखाया है। बिरसिंहपुर निवासी पाबोस ने पहले ही प्रयास मे ही 99.2 अंकों के सांथ नीट क्लीयर कर जिले व नगर का नाम रोशन किया है। बताया गया है कि हाल ही मे संपन्न नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) मे देश के 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमे पाबोस अहमद की रैंक 16000 थी। अब वे एमबीबीएस की परीक्षा पास कर न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं। उन्होने इस सफलता का श्रेय अपनेे शिक्षकों, माता-पिता और कड़ी मेहनत को दिया है। गौरतलब है कि इस होनहार विद्यार्थी ने 12वीं की परीक्षा मे 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। उसने मैरिड हब एकेडमी बिरसिंहपुर पाली से नीट की कोचिंग प्राप्त की और पहले ही प्रयास मे कारनामा कर दिखाया। इस उल्लेानीय सफलता पर पावोस अहमद के मित्रों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
99.2 प्रतिशत अंकों के सांथ पास की नीट की परीक्षा
Advertisements
Advertisements