97 रूट पर 91 बसों से रवाना हुआ मतदान दल

97 रूट पर 91 बसों से रवाना हुआ मतदान दल
दो जनपदों मे आज सुबह 7 बजे से होगा मतदान, तीन बजे के बाद मतगणना
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले के करकेली एवं पाली जनपद पंचायत मे पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण मे 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। करकेली जनपद पंचायत के 316 मतदान केन्द्रों मे 73 रूट बनाए गए थे जिनके लिए 67 बसो तथा पांच 4 पहिया वाहनों का उपयोग किया गया। इसी तरह पाली जनपद पंचायत के लिए 122 मतदान केन्द्रों हेतु 24 रूट बनाएं गए थे जिनके लिए 24 बसों का उपयोग किया गया।
चाक चौबंद व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले के करकेली एवं पाली जनपद पंचायत मे पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण मे 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा रिटर्निग आफीसर ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर कालरी स्कूल से रवाना किया।
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मतदान दलों से अपील की है कि वे जिले मे स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा बाधा रहित निर्वाचन संपन्न कराने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस आफीसर तथा जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988, 222030 है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले के मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले मे शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा गस्त की व्यवस्था की गई है। उन्होनें मतदान दलों से भी निष्पक्ष रूप से निर्वाचन संपन्न करानें की अपील करते हुए कहा है कि मतदान दलों को हर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पुलिस
प्रशासन कटिबद्ध है।
1 लाख 38 हजार 472 मतदाता
पहले चरण के मतदान मे दो जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों मे बसने वाले एक लाख 38 हजार 472 मतदाता हिस्सा लेंगे। इसमें करकेली जनपद क्षेत्र के करकेली ब्लाक मे 89 हजार 303 पुरूष, 85 हजार 603 महिलायें तथा अन्य 2 मिला कर सर्वाधिक 1 लाख 74 हजार 908 और पाली जनपद क्षेत्र के 32 हजार 280 पुरूष एवं 31 हजार 284 महिला मिला कर 63 हजार 564 वोटर शामिल हैं। जबकि मानपुर जनपद क्षेत्र के 77 हजार 977 पुरूष, 72 हजार 806 महिलाओं सहित 1 लाख 50 हजार 783 मतदाता दूसरे चरण मे अपने मतों का प्रयोग 1 जुलाई को करेंगे। यहां यह भी खास है कि जिले के तीनों जनपदों मे महिलाओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले अभी भी 9 हजार 867 कम है।
438 बनायें गये मतदान केन्द्र
जिले के तीनों जनपदों मे मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 717 है लेकिन पहले चरण मे दो जनपदों के 438 मतदान केन्द्रों मे मतदान होगा। इसमें करकेली के 316 मतदान केन्द्र और पाली के 122 मतदान केन्द्र शामिल है। जबकि मानपुर के 279 मतदान केन्द्रों मे दूसरे चरण मे 1 जुलाई को मतदान होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *