96 घंटे और बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण रोकने कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अब 16 को खुलेंगे शटर
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे जिला प्रशासन ने लाकडाउन को 96 घंटे के लिये बढ़ा दिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले के बाजार अब आगामी 16 अप्रेल प्रात: 6 बजे तक बंद रहेंगे। इससे पहले 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गयो था, जिसकी अवधि सोमवार की सुबह 6 बजे पूरी हो रही थी परंतु इससे पहले ही नया आदेश जारी कर दिया गया। इस दौरान सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। नगर पालिका क्षेत्रों मे अत्यावश्यक सेवा दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवायें, मेडिकल दुकानों का संचालन, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, दूर संचार सेवायें पूर्ववत नियत समयानुसार संचालित रहेंगी साथ ही सामाजिक दूरी एवं फेस कवरिंग का पालन किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश जिले के नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम करकेली ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रभावी रहेगा।
74 मरीज हुए डिस्चार्र्ज
जिले मे सोमवार को रिकार्ड 74 मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं। जबकि इसी दौरान कोरोना के 82 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह से अब एक्टिव मामलों की संख्या 471 हो गई है। नये मरीजों मे मानपुर जनपद के 25, जिला मुख्यालय के 14, नौरोजाबाद के 15, पाली के 6 तथा करकेली के 22 लोग शामिल हैं।
My brother recommended I would like this website. He was after completely proper. This place up in fact produced my day. You’ll be able to not envision simply just how a whole lot time I had used for this info! Many thanks!