शहडोल। आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल ने नगर में 950 फीट की एक विशाल पैदल तिरंगा यात्रा धूमधाम एवं भव्यता के साथ आयोजित की। यह तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे गांधी स्टेडियम से शुरू होकर पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय परिसर में पहुंची। जहां विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए भारत माता का अभिनंदन किया एवं तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। आगे बढ़ते हुए यात्रा पंचायती मंदिर एवं गंज रोड से होती हुई शेर चौक पहुंची जहां सामाजिक एवं व्यापारिक बंधुओं ने उत्साह एवं प्रेम के साथ भारत माता के ऊपर एवं तिरंगा यात्रा में सम्मिलित सभी समस्त युवा तरुणाई के ऊपर फूल वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। इसके पश्चात जैन मंदिर से होते हुए तिरंगा यात्रा गांधी चौक पहुंची जहां विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक साथ तिरंगा यात्रा का आतिशबाजी स्वागत पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। रघुराज स्कूल के मैदान में उपस्थित विशाल छात्र समुदाय ने स्वर से स्वर मिलाकर भारत माता की आरती गाई एवं यात्रा का समापन किया। इस विशाल तिरंगा यात्रा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य सभी शैक्षणिक परिसरों से छात्र-छात्राएं एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए साथ ही सामाजिक संगठनों के लोग एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
नदी से रेत भर रहे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
शहडोल । जिले की ब्यौहारी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नदी से अवैध रूप से ट्रैक्टर में रेत भर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को करीब आता देख ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि झापर नदी ग्राम भमरहा से दो ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंची तो दोनो ट्रैक्टर के चालक पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। पुलिस ने बताया कि दोनो ट्रैक्टर के चालक व वाहन मालिको के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहनदास पड़वार एवं आरक्षक सुखदेव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements