बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत विद्युत मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक महीनो से वेतन के लिये भटक रहे हैं। बताया गया है कि बजट के आभाव मे फरवरी 2022 के बाद से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। करीब 9 महीनो से राशि नहीं मिलने के कारण विद्यालय मे सेवारत शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है। इस संबंध मे शिक्षकों द्वारा कई बार प्रबंधन तथा विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। विद्युत मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक दिनेश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों के वेतन हेतु बजट आवंटित न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसकी जानकारी राज्य के ऊर्जा सचिव और विद्युत मंडल के अधिकारियों को दी जा चुकी है। वहीं स्कूल के प्राचार्य विष्णु प्रसाद मिश्रा का कहना है कि स्टाफ को वेतन का भुगतान नहीं हो पाने के संबंध मे समिति के जरिये अधिकारियों से पत्राचार किया गया है, परंतु अभी तक राशि नहीं आई है। बताया गया है कि इस विद्यालय मे 36 शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं। जबकि छात्रों की संख्या लगभग 500 है। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि वेतन भुगतान को लेकर पीडि़त पक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
9 महीनो से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
Advertisements
Advertisements