9.47 बजे बुक हो गये स्लॉट

9.47 बजे बुक हो गये स्लॉट
अब कोरोना का टीका लगवाने की जद्दोजहद, 18प्लस का नहीं लग रहा नंबर
उमरिया। एक ओर जहां केन्द्र और राज्य सरकार लगातार आम जनता से कोरोना का टीका लगाने की अपील कर रही है तो दूसरी तरफ लोगों को स्लॉट पाने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। विशेष कर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अपना नंबर लगाने के लिये भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। शनिवार को मात्र जिला मुख्यालय के मलेरिया कार्यालय मे टीकाकरण होना है, जिसके लिये सुबह 9.20 बजे कोविन को पोर्टल खुला और 9.47 बजे सभी टीकों का कोटा बुक हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान हजारों लोग अपनी मोबाईल और कम्प्यूटरों पर बुकिंग की कोशिश करते रहे परंतु उन्हे सफलता नहीं मिली।
मात्र 110 टीकों का कोटा
गौरतलब है कि शासन द्वारा 5 मई से देश के 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया गया है। उमरिया जिले मे इस वर्ग के लिये केवल 110 टीके प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। जो कि अपने आप मे हास्यास्पद है। जानकारों का मानना है कि जिले मे 18 से 44 आयु के लोगों की आबादी करीब 3 लाख के आसपास है। यदि 110 टीके रोजाना लगाये जायेंगे तो दोनो डोज लगाने मे वर्षो बीत जायेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकार के पास वैक्सीन का भारी टोटा है, सांथ ही वह टीकाकरण करते हुए भी दिखना चाहती है, इस तरह से दोनो चीजें एक सांथ साधना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
45प्लस नहीं दिखा रहा दिलचस्पी
यहां यह भी गौर करने लायक है कि 45 प्लस के लिये कोई कोटा सिस्टम नहीं है परंतु इस आयु वर्ग के लोग टीकारण मे दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहे हैं। जबकि 18 से 44 के नागरिक टीका तो लगवाना चाहते हैं परंतु उनके लिये मात्र 110 प्रतिदिन का कोटा तय किया गया है। ऐसे मे 45 प्लस के लिये रखी गई वैक्सीन 18 प्लस के लोगों को लगाई जानी चाहिये। इस मसले पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों का कहना है कि यह सब कुछ शासन स्तर पर तय हुआ है, इसलिये वे कुछ भी नहीं कर सकते।
सिर्फ जिला मुख्यालय मे हो रहा वैक्सीनेशन
जानकारी के मुताबिक 18प्लस का टीकाकरण सिर्फ जिला मुख्यालय मे ही किया जा रहा है। शनिवार 15 मई को जिला मलेरिया कार्यालय मे सत्र आयोजित किया जायेगा। जबकि 16 को रविवार होने से टीकाकरण बंद रहेगा। 17 मई को जिला मलेरिया कार्यालय के अलावा परियोजना प्रशासक कार्यालय मे भी सत्र आयोजित किये जायेंगे। ऐसे मे यह भी सवाल उठता है कि जिले के बाकी हिस्सों मे रहने वाले लोगों को उन्ही के क्षेत्रों मे टीकाकरण की सुविधा मुहैया क्यों नहीं कराई जा रही है।
इन्हे नहीं बुकिंग की दरकार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 45 प्लस के लोगों के लिये भी ऑनलाईन बुकिंग की व्यवस्था है परंतु यदि उनके द्वारा स्लॉट बुक नहीं भी कराया गया है तो भी टीकाकरण मे कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसे सभी नागरिक अपने आधार कार्ड के सांथ केन्द्रों मे जा कर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *