9 तारीख से रद्द रहेंगी कई ट्रेने

पश्चिम मध्य रेलवे का फरमान जारी, दोहरीकरण कार्य के चलते लिया निर्णय
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संभाग के यात्रियों को आने वाले दिनो मे एक बार फिर ट्रेनो के संचालन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ेगा। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेल मंडल अंतर्गत मालखेड़ी-गुना एवं मालखेड़ी-महादेव खेड़ी मे दोहरीकरण का कार्य के चलते कई ट्रेनो को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं कई के मार्ग मे परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार आगामी 9 नवंबर से 17 नवंबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर तथा 11 से 19 नवंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी तरह 11 एवं 15 नवंबर तक 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12 एवं 16 नवंबर तक 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 15 नवंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 13 नवंबर तक 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 14 नवंबर तक 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 13 नवंबर तक 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 16 नवंबर तक 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 एवं 17 नवंबर को 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12 एवं 19 नवंबर को 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 नवंबर को 20971 उदयपुर-शालीमार, 13 नवंबर को 20972 शालीमार-उदयपुर, 15 नवंबर को 12549 दुर्ग-जम्मूतवी, 17 नवंबर को जम्मूतवी-दुर्ग, 11, 12 एवं 15 नवंबर को 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर तथा 12, 13 एवं 16 नवंबर को 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
सतना हो कर चलेगी उत्कल, संपर्क क्रांति
इस दौरान 10 से 17 नवंबर तक 18477 पुरी-योगनगरी ऋ षिकेश उत्कल एक्सप्रेस बीना की बजाय न्यू कटनी से कटनी, सतना होकर चलेगी। 11 से 18 नवंबर तक 18478 योग नगरी ऋ षिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस सतना, कटनी न्यू कटनी होकर आयेगी। 12, 14 एवं 17 नवंबर को दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी न्यू कटनी, कटनी, सतना होकर चलेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *