9 अगस्त को आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनायेगी कांग्रेस
उमरिया। देश की आजादी मे महत्वूर्ण स्थान रखने वाले भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ तथा आदिवासी दिवस पर आगामी 9 अगस्त को कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस मौके पर प्रात: 8.30 बजे गांधी चौक मे देश के महान शहीदों और सपूतों को नमन किया जायेगा। वहीं देश के स्वाभामिान के प्रतीक आदिवासी महापुरूषों को श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार द्वारा आदिवासी दिवस को उत्सवपूर्वक मनाने के उद्देश्य से अवकाश घोषित किया गया था, जिसे जनविरोधी शिवराज सरकार ने समाप्त कर दिया है। कार्यक्रम मे इस मुद्दे पर भी चर्चा की जायेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकुल वासनिक जी, सचिव संजय कपूर जी, मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी तथा जिला संगठन प्रभारी संजय सिंह परिहार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह जी सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थिति की अपील की गई है।