87067 किसानो के खातों मे पहुंचे पैसे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से सिंगल क्लिक के जरिये किया भुगतान
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस जिले के 87 हजार 67 किसानों के खाते मे 1 करोड़ 74 लाख 13400 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिये अंतरित की। राज्य के विदिशा स्थित न्यू कृषि उपज मण्डी मे आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा उमरिया सहित प्रदेश के 73 लाख किसानों के खातों मे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 1465 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। जिला मुख्यालय सहित जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जिले के किसान तथा राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। समारोह करे संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवराज सरकार गांव, गरीब तथा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने गरीबी उन्मूलन, बेटियों के विवाह, बिजली, पानी, सडक की उपलब्धता जैसे कार्य किये है। प्रदेश के हर गरीब तक जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुँचा है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की तारीफ की।
बहनों के खातों मे आयेंगे पैसे: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों की जिंदगी आसान बने, जीवन की कठिनाई दूर हों, इसके लिये संबल योजना-2 शुरू किया। पिता से ज्यादा बच्चों एवं घर की चिंता बहनें करती हैं, बच्चों के खर्च चलाती हैं। ऐसी विवाहित बहनें जो आयकर दाता नहीं है और जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं है, के खाते मे लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह जमा किये जायेंगे।
मानपुर मे भी हुआ प्रसारण
जनपद पंचायत मानपुर मे भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे हुए कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष भारती सोनी, जनपद सदस्य लक्ष्मण सिंह, धु्रव सिंह, बेला बाई प्रजापति, अनीता सिंह, तहसीलदार विराट, राजस्व निरीक्षक रामनरेश यादव, उदय गौतम, रामकेश वर्मा, पुष्पराज सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश सोनी, विजय सिंह सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *