86 हजार 505 किसान लाभान्वित
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 18.55 करोड़ रूपये का अंतरण
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्यि मे रीवा मे संपन्न कार्यक्रम का लाईव प्रसारण स्थानीय सामुदायिक भवन मे किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से स्वयं फसलों का उपार्जन कर रही है। सांथ ही कृषि यंत्रों के प्रयोग, खेती की लागत कम करने तथा मिट्टी की उर्वरा क्षमता बनाएं रखने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने जैसी कई योजनायें संचालित करा रही है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त ऋ ण, मछुआरों एवं पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से चार हजार रूपये तथा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना से 6 रूपये के अनुदान से कृषि लाभ का धंधा बन रही है। कार्यक्रम मे विधायक श्री सिंह ने शासन के योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
अधिकार पत्रों का वितरण:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ जिले के किसानों को मिल रहा है। साथ ही आबादी के स्वामित्व का अधिकार योजना के तहत सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है, जल्द ही अधिकार पत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा धारणा अधिकार के तहत भी पट्टे वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, राजेन्द्र कोल, शंभू खट्टर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिले के 86 हजार 505 किसानों के खातों मे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 18 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि का अंतरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से किया गया। कार्यक्रम मे अतुल जैन, विनय मिश्रा, राहुल गौतम सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, किसान आदि उपस्थित रहे।