80.25 लाख रूपये की भूमि हुई मुक्त
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर दो अतिक्रमणो पर चला बुलडोजर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे प्रशासकीय अमले द्वारा मंगलवार को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानो पर शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खलेसर मे किरनताल रोड पर चपहा कालोनी के पास भूमि खसरा नम्बर 368 पर प्रकाश पगारे वल्द कैलाश पगारे द्वारा पक्का निर्माण करने के अलावा करीब 1000 वर्गफुट इलाके मे तार से फेंसिंग कर ली गई थी। इसी तरह ग्राम छटन कैम्प की भूमि खसरा नम्बर 1505 पर मुन्ना नामदेव वल्द सरवन ने बाउंड्रीवाल बना कर अतिक्रमण कर लिया था। इन दोनो प्रकरणो मे तहसीलदार द्वारा बेदखली के आदेश पारित किये गये थे। जिसके बाद कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा गठित राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जा कर उक्त दोनो अतिक्रमण हटवा दिये। बताया गया है कि इस कार्यवाही मे 80 लाख 25 हजार रूपये की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
80.25 लाख रूपये की भूमि हुई मुक्त
Advertisements
Advertisements