जिले मे कोरोना से अब 41 लोगों की मौत
उमरिया। जिले मे शनिवार को कोरोना के 80 नये मामले चिन्हित किये गये हैं। इनमे जिला मुख्यालय के 17, चंदिया के 1, पाली के 27, नौरोजाबाद के 12, करकेली के 14 तथा मानपुर के नौ मरीज शामिल हैं। इसी दौरान 211 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले मे कोविड से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। इससे यह भी साफ है कि शहर मे महामारी बड़ी तेजी अपने पैर पसार रही है। जिले मे अब एक्टिव मामलों की संख्या 706 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 447 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 312 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।
80 आये नए मरीज, 211 डिस्चार्ज
Advertisements
Advertisements