8 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश
स्कूल से लौट रही बच्ची के सांथ हुई हरकत, पुलिस ने दबोचा आरोपी
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना की सिविल लाईन चौकी पुलिस ने एक आठ साल की मासूम के सांथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनो कक्षा 4 की छात्रा स्कूल से अपने घर वापस आ रही थी, इसी दौरान बरबसपुर और सरसवाही के बीच आरोपी ने उसे रोका और झांसा देकर झाडिय़ों की ओर ले गया, फिर उसके सांथ अश्लील हरकतें करने लगा। इससे परेशान बच्ची ने बड़ी मशक्कत से किसी तरह अपना पिंड छुड़ाया और घर आकर अपने परिजनो को आपबीती बताई। जानकारी के मुताबिक जबरदस्ती और छेडख़ानी के कारण मासूम को शरीर मे काफी चोटें भी आई हैं। परिजनो द्वारा सिविल लाईन चौकी आ कर घटना की सूचना तो दी पर बदनामी के डर से वे रिपोर्ट नहीं लिखवाना चाहते थे। जिस पर चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर ने उन्हे समझाईश दी, तब जा कर वे इसके लिये राजी हुए। घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इस मामले मे पुलिस द्वारा धारा 354 क (आई) 354 घ (आई) 506 एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। कुछ ही समय मे घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
8 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश
Advertisements
Advertisements
Hello it’s me, I am also visiting this web page on a regular basis,
this website is truly fastidious and the visitors are actually
sharing fastidious thoughts.
This post will help the internet visitors for setting up new webpage or even a blog from start to end.