8 चोरों के पास से बरामद हुई 12 मोटर साइकिलें और मोबाइल सहित 14 लाख की सामग्री
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल । संभागीय मुख्यालय शहडोल मे लगातार हो रही चोरियों ने नागरिकों के नाक में दम कर रखा था, जिस पर विराम लगाते हुए पुलिस ने 8 बदमाशों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा मे चोरीशुदा मोबाइल व 12 बाइक जप्त की गई है। इस सामग्री की कीमत 14 लाख के करीब बताई गई है। पकड़े गए चोरों में 6 नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी झूलेलाल मंदिर में चोरी के अलावा 12 से अधिक बाइक पार करने की घटनाओं में शामिल थे।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नगर में चोरी की वारदातें एकाएक बढ़ गई थी। जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे थे। आरोपियों की धरपकड के बाद विभाग ने राहत की सांस ली है। बताया गया है कि शातिर बदमाश रौनक रजक नाबालिग बच्चों के साथ मिल कर शहर में घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं, इन लोगों ने झूलेलाल मंदिर को भी नही छोड़ा। रौनक पर 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
माल बेचने से पहले ही पुलिस ने दबोचा
इसी तरह अरुण कुमार बैगा भी नाबालिग किशोरों के ज़रिए सड़क के किनारे खड़ी बाइक पर हाथ साफ करता था। जिसके कब्जे से 12 मोटर साइकिल जप्त की गई है। इस कार्यवाही में शहर की कई दुकानो , मंदिर तथा विभिन्न जगहों से हुई बाईक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।