8 बसों के लाइसेंस निरस्त, 9 हजार का लगाया जुर्माना 

कलेक्टर ने बस स्टेण्ड का किया औचक निरीक्षण
शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया के साथ परिवहन की चाक चैबंद व्यवस्था बनाने के उददेश्य से राजीव गांधी बस अड्डा शहडोल में यात्री बसो का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बसो में ड्राइवर एवं कन्डेक्टर ड्रेस मे रहे साथ ही उनका नेम प्लेट भी होना चाहिए, बसो में किराया सूची, बस परमिट के साथ-साथ फायर सुरक्षा उपकरण एवं मेडिकल किट आवश्यक रूप से रखे जाए। कलेक्टर ने बसो में आपातकालीन गेट व्यवस्था रखने के साथ-साथ गाड़ी में जितने सवारियों की सीट है उतने ही सवारी बैठाएं जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को देते हुए कहा कि, जिले के सभी बस संचालको की बैठक लेकर शासन के मापदण्डो एवं दिशा-निर्देशो का पालन कराना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान, निर्धारित मापदण्डो का पालन न करने तथा बसो की जर्जर अवस्था पाये जाने पर 08 बसो का परिवहन लाईसेंस निरस्त करने निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान 03 वाहनो पर 9 हजार रूपये का  जुर्माना किया गया जिसमें 1 हजार रूपये यातायात पुलिस द्वारा तथा 8 हजार रूपये जिला परिवहन अधिकारी द्वारा  जुर्माना वसूल किया गया।
 बस के अंदर की व्यवस्थाओं को देखा
कलेक्टर ने बसो के अंदर स्वयं जाकर इमरजेंसी गेट  व्यवस्था, मेडिकल किट व्यवस्था, फायर सुरक्षा व्यवस्था आदि  का अवलोकन किया एवं निर्देश दिए कि सभी निर्धारित मापदण्डो के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि, इमरजेंसी गेट के पास अतिरिक्त सीट न रखी जाए और फायर सुरक्षा उपकरण एक्सपायरी न रखा जाए। कलेक्टर ने बस नं. एमपी-18 पी 0755, एमपी-10 टी 0401, एमपी-18 पी 0130, सीजी-10 जी- 2266, एमपी-18 पी 0556, एमपी-18 पी 2007, एमपी -18 पी 6401, एमपी-18 पी 2234, एमपी-18 पी 0270, एमपी-180-0318, एमपी-18  पी 1048 आदि बसो का स्वय  निरीक्षण किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी द्वारा भी बस स्टेण्ड में अनावश्यक रूप से खड़ी बसों एवं गंदगी पर 200 रूपये प्रति वर्ष के मान से लगभग 2300 रूपये जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *