महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उठी मांग, निकली रैली
बांधवभूमि, उमरिया
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा ने राज्य सरकार से गोंड़ी भाषा को 8वीं अनुसूची मे शामिल करने तथा महान क्रंातिकारी महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा नगर के जेल बिल्डिंग तिराहे के पास स्थापित कराने की मांग की है। गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के165वें बलिदान दिवस पर महासभा द्वारा रविवार को जुलूस निकाला तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन मे कहा गया है कि जिले के करकेली एवं पाली ब्लाक आदिवासी बाहुल्य होने से इन्हे आदिवासी ब्लाक घोषित किया जाय। पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व मे इन मांगों को लेकर संगठन ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
8वीं अनुसूची मे शामिल हो गोंड़ी भाषा
Advertisements
Advertisements