71 सीटों पर हुई 53.46 फीसदी मतदान

बिहार चुनाव मे पहले चरण मतदान संपन्न
पटना। कोरोना काल में बिहार चुनाव के पहले चरण में आज ७१ सीटों पर शाम सात बजे तक ५३.४६ फीसदी  वोटिंग हुई। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक ५२.२४ फीसदी मतदान हुआ था। इन ७१ सीटों पर २०१५ विधानसभा चुनाव में ५५.११ प्रतिशत वोट पड़े थे। लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर ५३.५४ प्रतिशत वोट डाले गए थे। २०१० के विधानसभा चुनाव में इन पर ५०.६७ प्रतिशत वोटिंग हुई थी यानी इस बार वोङ्क्षटग २०१५ के मुकाबले करीब २ प्रतिशत कम और २०१० के मुकाबले करीब ३ प्रतिशत ज्यादा है।
बूथ कैप्चरिंग को लेकर झड़प
वोटिंग के दौरान भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चङ्क्षरग को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में खूनी झड़प हुई। इसमें ६ लोग घायल हुए हैं और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में ३ हजार से ज्यादा लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां के वोटर अपने इलाके में सड़क और स्कूल नहीं बनने से नाराज हैं। कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार पर केस दर्ज होगा। चुनाव आयोग ने गया डीएम को केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। प्रेम कुमार पार्टी चिह्न (कमल) का मास्क लगाकर वोटिंग करने पहुंचे थे। यह आचार संहिता के उल्लंघन है।
गया में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच, प्रत्याशियों पर हमले की खबरे भी सामने आई हैं। गया के टिकारी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला किया गया है। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग भी की गई है।
राजद उम्मीदवार ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। जमुई से राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि करीब ५५ बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायत के बाद ईवीएम को बदला गया है, लेकिन अभी भी वे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यहां चुनाव रद्द किया जाना चाहिए। विजय प्रकाश ने केंद्र और भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *