7018 को लगा कोरोना का टीका

7018 को लगा कोरोना का टीका
रंग लाया प्रशासन का प्रयास, पूंछ-पूंछ कर करवाया गया लोगों का वैक्सीनेशन
उमरिया। जिले मे कल रिकार्ड 7018 लोगों को कोरोना के टीके लगवाये गये। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने वैक्सीनेश सेंटरों के अलावा चौराहों, बाजार, बस स्टेण्ड आदि सार्वजनिक स्थानो का भ्रमण कर आ जा रहे लोगों से बातचीत की और उन्हे प्रेरित कर टीके लगवाये। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सब्जी, किराना, मनिहारी, फल आदि की दुकानो मे जा कर दुकानदारों तथा सामान खरीद रहे ग्रांहकों से टीके के संबंध मे जानकारी लेती रही। इस दौरान टीका नहीं लगवाये व्यक्तियों को समीप के केन्द्रों मे ले जाकर वैक्सीनेशन करवाया गया। कलेक्टर संजीव वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने वाले कोरोना वालेन्टियर, जनप्रतिनिधि तथा समाज सेवियों सहित वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मंत्री सुश्री सिंह ने लिया जायजा
इस मौके पर प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर सहित जनपद पंचायत के धमोखर, ताला आदि स्थानो मे टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। सांथ ही लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण जीवन का सुरक्षा चक्र है, अत: इसमे कोताही न करें। मंत्री ने बताया कि टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर चलाया जा रहा है। इसका लाभ सभी नागरिक प्राप्त करें।
विधायक ने दिया आमंत्रण
बांधवगढ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने टीकाकरण महा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए नौरोजाबाद कालोनी मे पीला चावल देकर आम जनो को टीकाकरण कराने का न्यौता दिया। उन्होने कहा कि अपने एवं परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।
जिले भर मे संचालित अभियान
टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ 21 जून को प्रात: 9 बजे हुआ। जैसे-जैसे समय बीतता गया, लोग अपने घरों से निकल कर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और टीके की प्रथम एवं दूसरी डोज लगवाई। इस अभियान को सफल बनाने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा 63 जोनल एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो लगातार संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की जानकारी लेते रहे। यह अभियान जिले की बांधवगढ़, मानपुर, पाली, चंदिया, नौराजाबाद, बिलासपुर, करकेली सहित समस्त तहसील एवं उप तहसीलों मे संचालित किया जा रहा है। जो आगामी 30 जून तक जारी रहेगा।
मुख्यालय मे 6 केन्द्र स्थापित
जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्रों मे कल बड़ी संख्या मे लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इनमे युवाओं की सख्या उल्लेखनीय रही। शहर मे कुल 6 स्थानो पर सेंटर बनाये गये हैं। जिनमे परियोजना कार्यालय, मलेरिया आफिस, कन्या विद्यालय, यातायात थाना, भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच तथा रेस्ट हाउस शामिल है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *