700 कर्मियों को लगे कोरोना के टीके
जिले मे स्वास्थ्य विभाग और आगनबाड़ी कर्मचारियों का हो रहा वैक्सीनेशन
उमरिया। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शुरू किये गये अभियान के तहत बीते 15 दिनो मे जिले मे लगभग 700 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति को कोई खास या गंभीर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। ऐसे ही कुछ लोगों से जब बांधवभूमि ने चर्चा की तो उन्होने बताया कि टीकाकरण के बाद हल्के बुखार के अलावा उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत या तकलीफ नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि जिले मे कोरोना का टीका लगने की शुरूआत 16 जनवरी को की गई थी। प्रथम चरण मे स्वास्थ्य विभाग तथा आगनबाड़ी कर्मचारियों को टीके लगाये जा रहे हैं।
अगला नंबर इन विभागों का
बताया गया है कि जिले मे स्वास्थ एवं आगनबाड़ी कर्मचारियों की कुल संख्या 2710 है, जिनका टीकाकरण पूरा होने के उपरांत राजस्व, पंचायत तथा पुलिस विभाग के कॢमयों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। विभागीय पोर्टल पर इन कर्मचारियों की डाटा इण्ट्री का कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर, पाली, चंदिया, एसईसीएल हॉस्पिटिल नौरोजाबाद एवं बिलासपुर व धमोखर उप स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनो मे केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जायेगी।
पहले के बाद दूसरा डोज जरूरी
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि हर व्यक्ति को कोरोना के दो डोज लगवाने अनिवार्य हैं, अन्यथा इसका कोई असर नहीं होगा। बताया गया है कि पहला टीका लगवाने के ठीक 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाता है। इसके लिये संबंधित व्यक्ति को निर्धिारित तारीख पर पुन: उसी केन्द्र पर जाकर टीका लगवाना होगा।
एसएमएस पर मिलेगी जानकारी
डाटा एण्ट्री का कार्य पूरा होने के बाद सभी लोगों के पास एसएमएस द्वारा केन्द्र व तारीख का एलर्ट पहुंचेगा, ऐसी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। सूत्रों के अनुसार जिले मे लगाई जाने वाली वैक्सीन कोविडशील्ड कम्पनी की है। जिसका उत्पादन पुणे मे हो रहा है। कम्पनी द्वारा एक डोज लगवाने वाले लोगों के नाम दूसरा डोज रिजर्व कर दिया गया है ताकि सही समय पर उसी कम्पनी का टीका उपलब्ध करा दिया जाय।
700 कर्मियों को लगे कोरोना के टीके
Advertisements
Advertisements