70 हजार छात्रों को लगेंगे टीके
पीएम की घोषणा के बाद तैयारियों मे जुटा स्वास्थ्य विभाग, स्कूलों से मांगी सूची
बांधवभूमि, उमरिया
बीते दिनो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आ गया है। इस आयु वर्ग के छात्रों की सूचियां स्कूलों से मंगवाई जा रही हैं ताकि कार्यक्रम आते ही वैक्सीनेशन शुरू हो सके। जानकारी के मुताबिक छात्रों को वैक्सीन लगाने का काम 3 जनवरी 2022 से शुरू होना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने बताया है कि जिले के निजी एवं शासकीय स्कूलों मे 15 से 18 आयु वर्ग के करीब 70 हजार छात्र दर्ज हैं। इनके नाम, पते और संपर्क विवरण सहित प्राप्त किये जा चुके हैं। जैसे ही टीकाकरण की गाईड लाईन जारी होगी, अभियान प्रारंभ कर दिया जायेगा।
बूस्टर भी लगेंगे
जानकारी के मुताबिक बच्चों के अलावा आगामी 10 जनवरी 2022 से जिले के फ्रण्ट लाईन तथा हेल्थ केयर वर्करों को बूस्टर लगाने का कार्य शुरू हो सकता है। इसकी घोषणा भी प्रधानमंत्री द्वारा की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि फ्रण्ट लाईन वर्कर मे पुलिस, पंचायत, तथा राजस्व विभाग का अमला शामिल है जबकि हेल्थ केयर वर्कर मे स्वास्थ्य तथा आगनबाड़ी कर्मियों को शुमार किया है। विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले मे फ्रण्ट लाईन तथा हेल्थ केयर वर्करों की संख्या लगभग 7 हजार के आसपास है।
क्यों जरूरी है बूस्टर
चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिये बूस्टर को आवश्यक बता रहे हैं। उनका मानना है कि वैक्सीनेशन लगने के लगभग 3 महीने बाद से इसका असर कम होने लगता है। ऐसे मे कोरोना का संक्रमण लोगों को फिर से अपनी जद मे ले सकता है, लिहाजा कम होती इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिये दो डोज लगवा चुके नागरिकों को फिर से वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है।
60 से ऊपर वालों को तीसरा डोज
बताया गया है कि छात्रों, हेल्थ केयर तथा फ्रण्ट लाईन वर्करों को अलावा जिले के 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को भी फिर से वैक्सीन लगवाने की योजना है। शेष 18 से 60 के लोगों के लिये बूस्टर फिलहाल वैकल्पिक रखा गया है।
वैक्सीनेशन को लेकर कन्फ्यूजन
हलांकि अभी तक इस संबंध मे कोई भी स्पष्ट गाईड लाईन जिले मे नहीं पहुंची है। जिससे छात्रों के अभिभावक थोड़े कन्फ्यूज हैं। दरअसल घोषणा करते समय पीएम मोदी ने यह साफ नहीं किया कि वैक्सीन कैसे लगेगी। रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया होगी। बच्चों को टीका लगाए जाने के तरीके को लेकर भी स्थिति अभी क्लीयर नहीं है। सवाल वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर भी है। अगर मौजूदा सेंटर्स पर बच्चों को वैक्सीन लगती है तो उन्हे बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा। सांथ ही स्कूलों मे भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने की चर्चा है। हालांकि सरकार की ओर से फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
70 हजार छात्रों को लगेंगे टीके
Advertisements
Advertisements