शहडोल/सोनू खान। जिले की खैरहा पुलिस ने कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 लाख के कबाड़ सहित 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। वही अभी भी इस कबाड़ का मुख्य सरगना बालू जैसवाल सहित 2 अन्य लोग फरार है जिनकी खैरहा पुलिस तलास कर रही है। पकड़े गए कबाड़ी क्षेत्र में संचालित खैरहा अंडर ग्राउण्ड कोयला खदान से लोहे के कबाड़ की चोरी कर पिकअप में लोडकर क्षेत्र के नामी कबाड़ी के ठीहे ले जा रहे थे , जिसे खैरहा पुलिस ने पकड़ा है। खैरहा थाना अंतर्गत एसईसीएल खैरहा अंडर ग्राउण्ड कोयला खदान से कबाड़ की चोरी कर पिकअप वाहन से ले जाने की सूचना पर खैरहा पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध कबाड़ से लदे पिकअप कों पकड कर , पिकअप में लदे कबाड़ को जप्त कर छुट्टन जैसवाल, मनीष जैसवाल, राजीव जैसवाल, बालू जैसवाल, इस्माइल के खिलाफ मामला दर्ज कर छुट्टन जैसवाल, मनीष जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वही राजीव जैसवाल, बालू जैसवाल, इस्माइल फरार हो गए ,जिनकी पुलिस कर रही है। बालू जैसवाल क्षेत्र का सबसे बड़ा कबाड़ी है ,जिसके इसारे में कबाड़ा की चोरी करा इसे बड़े शहरों में बेच दिया जाता था ।
Advertisements
Advertisements