7 फरवरी को पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंचेंगे। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बंगाल के तमाम भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की इस जनसभा की तैयारियों में जुटे हैं। हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन परियोजनाओं में पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी का ये दौरा इस वजह से भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा ने इन चुनावों में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री मोदी का 15 दिन में ये दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार को हुई रैली के बाद राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि आज भी बहुत लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, पहले लोग घबराते थे कि पुलिस परेशान करेगी, लेकिन अब लोग आगे बढ़कर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। घोष ने कहा कि हम हर जिले में रैली करेंगे। बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा कि केवल तृणमूल ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें परेशान करने के लिए आज भी हमारी 150 बसों को रोका गया। घोष ने ऐलान किया कि ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। शासन से भी बदतर है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *