7 दिनो मे हुई 11 मौतें
जिले मे कोरोना का कहर, सोमवार को गई 3 की जान
उमरिया। जिले मे कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को 3 और मरीजों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। मृतकों मे दो लोग उमरिया के हैं, जिनकी आयु 55 और 61 साल बताई गई है। जबकि एक 50 वर्षीय संक्रमित ग्राम बड़ेरी का था। इस तरह महामारी से मरने वालों की तादाद अब बढ़ कर 34 हो गई है। विगत सोमवार अर्थात 12 अप्रेल तक जिले मे कोविड से मरने वालों की तादाद 23 थी। जो अब 34 हो गई है। मतलब एक सप्ताह के भीतर 11 लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है। जिले मे कल 154 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। इनमे सर्वाधिक 54 उमरिया शहर के हैं। वहीं नौरोजाबाद मे 5, चंदिया मे 7, पाली मे 13, करकेली मे 40 तथा मानपुर मे 35 पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 62 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
Howdy! That is form of off subject but I want some support from a longtime website. Could it be challenging to setup your own blog? I’m not quite techincal but I’m able to figure factors out pretty fast. I’m contemplating producing my own but I’m undecided exactly where to start. Do you’ve any strategies or tips? Many thanks
Superb article. I had been examining continuously this web site And that i’m amazed! Incredibly practical info specifically the remaining part ?? I preserve these kinds of info a lot. I used to be looking for this certain details for a long time. Many thanks and fantastic luck.