7 जुआरी पकड़ाए, लाखों का मशरूका जप्त

शहडोल/सोनू खान। जुआ खेलते ७ जुआरियों को खैरहा पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से नगदी ४ हजार ३ सौ ५० रूपये, २ मोटर सायकिल, ५ मोबाईल सहित करीब १ लाख ५० हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।आरोपियो के विरूद्ध धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है । खैरहा थाना प्रभारी सुश्री वैष्णवी पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवगवां में फूलचंद चौधरी के घर के पीछे खेत में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सुश्री पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड की गई तो ललित पटेल उम्र ३८ साल निवासी अर्झुला कालोनी, रामकुमार उम्र ३३ वर्ष निवासी अर्झुला कालोनी, लल्लू यादव उम्र २९ वर्ष निवासी अर्झुला कालोनी, श्रवण गुप्ता उम्र ४० वर्ष निवासी अर्झुला कालोनी, अमजद चौधरी उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम सिरौंजा, सीताराम उर्फ निवासू चौधरी उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम अर्झुला, पूरन कोल उम्र ४७ वर्ष निवासी अर्झुला कालोनी थाना खैरहा को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके पास एवं फड से ताश के ५२ पत्ते तथा नगदी रकम ४३५० रूपये तथा ०२ मोटर सायकिल, ५ मोबाईल कुल जप्त मशरूका कीमती करीब १ लाख ५० हजार रूपये का जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुश्री वैष्णवी पाण्डेय के साथ आर. सतीश चौरसिया, रामनाथ बाधव, रौशन कुमार, दलबीर सिह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *