7 राज्यों ने दिया राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

कांग्रेस कमेटियों ने कहा- राहुल ही बनें अध्यक्ष, 17 अक्टूबर को होना है चुनाव

नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले 7 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने का प्रस्ताव पास किया है। हाल ही में महाराष्ट्र, बिहार,जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने इसका प्रस्ताव पास किया, जबकि राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ पहले ही इसे मंजूरी दे चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए 23 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि 17 अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित है।अभी सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है। इसी वजह से अब तक पार्टी के अंदर अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है।
चुनाव बाद इस पर बात करूंगा
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 9 सितंबर को तमिलनाडु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर बाद में बात करेंगे। उन्होंने आगे कहा- मैंने इस पर अपना फैसला कर लिया है, मेरे मन में अब कोई भ्रम नहीं है। अगर मैं चुनाव नहीं लड़ा, तो आपको इसकी वजह भी बता दूंगा।
कांग्रेस में अध्यक्ष कौन, तीन नाम सबसे आगे
2019 में जब राहुल ने कुर्सी छोड़ी, तो पार्टी में किसी और नेता के नाम पर सहमति नहीं बनने के बाद सोनिया को कमान सौंपी गई। अभी भी सोनिया ही पार्टी अध्यक्ष हैं। पुराने और नए नेताओं के बीच सर्वमान्य होने की वजह से 2024 तक कुर्सी इनके पास ही रहने की अटकलें हैं। कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे राहुल गांधी का नाम है। हालांकि खुद राहुल कई बार पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं। पार्टी अध्यक्ष से पहले राहुल कांग्रेस संगठन में महासचिव और उपाध्यक्ष रह चुके हैं। गांधी परिवार से किसी के अध्यक्ष नहीं बनने की स्थिति में अशोक गहलोत को कांग्रेस की कमान मिल सकती है। गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी का बड़ा OBC चेहरा होने के साथ-साथ उन्हें संगठन का भी काफी अनुभव है।
19 अक्टूबर को मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। चुनावी शेड्यूल के मुताबिक 22 सितंबर को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी होगा। 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा। हालांकि अगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो ऐसी स्थिति में रिजल्ट की घोषणा 30 सितंबर को ही की जा सकती है।
राहुल ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद छोड़ा पद
राहुल गांधी को 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस में नए लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी, इसलिए मैं पद छोड़ रहा हूं, अब किसी और को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए।कांग्रेस में बदलाव की मांग पर समर्थन के बाद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस के कई और नेता भी मौजूद रहे। शशि थरूर और सोनिया की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ऐसे संकेत दिए थे कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *