7 गावों मे लगा लाकडाउन
कोरोना संक्रमण बढने पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
उमरिया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के 7 गावों मे लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि बांधवगढ़ अनुभाग के कौडिय़ा, भरौला, बिलासपुर, लोढा, बेलसरा, घुलघुली एवं महरोई गावों मे आगामी आदेश तक पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों मे कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। हलांकि दूध वितरण, मेडिकल दुकान, पुलिस, विद्युत एवं दूरसंचार सेवायें पूर्ववत नियमो के अनुसार संचालित रहेंगी। बताया जाता है कि इन ग्रामो मे अचानक संक्रमण बढऩे के कारण प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है।
7 गावों मे लगा लाकडाउन
Advertisements
Advertisements