बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा भूमि अधिग्रहण के एवज मे 62 लोगों को नौकरी दी जाएगी। उक्ताशय की जानकारी कम्पनी के उप महाप्रबंधक अजीत सिंह सोढा ने ग्राम पंचायत नौसेमर के गहिरा टोला मे आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दी। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सरपंच सुखीलाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। इसका शुभारंभ राष्टगान, मध्यप्रदेश एवं कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ हुआ। स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी जीएम श्री सोढा ने बताया कि एसईसीएल की कंचन खुली खदान परियोजना के लिए ग्राम नवसेमर की अधिग्रहित निजी भूमि 60 एकड़ के एवज मे 30 रोजगार तथा गहिरा टोला की अधिग्रहित 65 एकड़ भूमि के बदले 32 रोजगार कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना नीति 2012 के अंतर्गत दिए जाएंगे। इसके अलावा किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। कार्यक्रम मे ग्रामीणों को विस्थापन के संबंध मे मिलने वाले लाभ, लागू नीतियों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। ग्रामसभा मे एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति जोहिला क्षेत्र के अतिरिक्त ग्राम पंचायत गाहिरा टोला के सरपंच सुखी लाल चौधरी, ग्राम पंचायत घुलघुली सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाश सिंह, एसईसीएल के अधिकारी डीके तिवारी, शुक्ला जी, अरूप बनर्जी, भुनेश्वर प्रसाद मिश्रा, रमेश सिंह, सनैया साहब, अरिहंत पगारिया, सुधीर खरे, श्रीनिवास पटेल, संतोष सिदार, अशोक तिवारी, प्रदीप शुक्ला, जीएस राव, नंदी साहब, आदित्य पवार, रामनरेश गुप्ता, लल्ला गुप्ता, धनाई कोठार, दशरथ सिंह, रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल प्राथमिक शाला के सभी छात्र, छात्राओं को एसईसीएल की ओर से पेन गिफ्ट किया गया कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित जनों को हलुवा, खिचड़ा वितरित कर स्थापना दिवस मनाया गया।
62 लोगों को नौकरी देगी एसईसीएल
Advertisements
Advertisements