60 गर्भवती महिलाओं को लगा टीका
उमरिया। जिले मे कोरोना से बचाव के लिये चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत कल 60 गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन कराया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि कोविड-19 का टीका कोरोना से बचाव का प्रभावशाली एवं कारगर उपाय है। स्वास्थ्य विभाग अब सामान्य लोगों के अलावा गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है। 23 जुलाई को कोविड-19 टीकाकरण सत्र के दौरान जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इससे गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होने सभी नागरिकों का आहवान किया है कि जिस तरह पूर्व मे टीकाकरण के लिये उत्साह दिखाया था, उसी तरह गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा कवच देने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभायें जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके।