60 रूपये मे घर पहुंचेगा जल

60 रूपये मे घर पहुंचेगा जल
जिले के हर गांव मे पानी पहुंचाने का लक्ष्य, समितियों को सौंपी जा रही जिम्मेदारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के ग्रामीण अंचलों मे घर-घर पानी पहुंचाने की योजना को अमली जामा पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिये प्रत्येक ग्राम मे पाईप लाईनो का विस्तार कर हितग्राहियों को कनेक्शन दिये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रत्येक कनेक्शनधारी से 60 रूपये प्रतिमांह जल प्रदाय शुल्क निर्धारित किया गया है। यह राशि ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के माध्यम से वसूली जायेगी। सांथ ही योजनाओं का संधारण एवं संचालन भी इन्ही समितियों को सौंपा जायेगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक हेण्डपंपों के जरिये गावों मे पानी उपलब्ध कराया जाता था। इससे एक ही गांव मे दर्जनो बोर कराने पड़ते थे, जिससे वाटर लेवल तेजी से नीचे की ओर जा रहा था। इस समस्या को देखते हुए नल-जल योजना एवं जल-जीवन मिशन जैसे कार्यक्रम लागू किये जा रहे हैं। इससे गहराई तक खुदाई कर एक ही बोर से पूरे गांव को वाटर सप्लाई की जा सकेगी और धरती को छलनी होने से रोका जा सकेगा।
बार-बार खराबी की समस्या
जानकारों का मानना है कि सरकार की इस पहल से जहां विभाग को नलकूप खनन, हेण्डपंपों के संधारण, इसमे लगने वाले समय और पैसे की बचत होगी वहीं हितग्राहियों से मिलने वाली राशि से योजनाओं का संचालन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि जिले मे हेण्डपंपों का खनन और स्थापना का कार्य लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग द्वारा किया जाता है। गिरते जल स्तर के कारण अमले को बार-बार हेण्डपंप खराब होने की समस्या से जूझना पड़ता है। फिलहाल हेण्डपंप मरम्मत का कार्य ठेकेदारों के जरिये कराया जा रहा है।
पुरानी योजनाओं का जीणोद्धार
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले मे कुल 198 नल जल योजनायें संचालित हैं। इनमे से कई पुरानी हो चुकी हैं। वहीं आबादी बढऩे से गांवों मे अनेक नये मोहल्ले भी बन गये हैं, जहां पाईप लाईन नहीं है। ऐसी योजनाओं को केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन से जोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि विभाग ने 198 मे से अब तक 32 योजनाओं को मिशन मे लेते हुए इनका विस्तार शुरू किया है।
अन्य स्त्रोतों से भी होगी सप्लाई
जन जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई मे नलकूपों के अलावा सतही जल स्त्रोतों का भी इस्तेमाल किया जायेगा। इससे भूमिगत जल के बेतहाशा उपयोग मे कमी आयेगी। अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानो पर नदियों और जलशयों मे पर्याप्त पानी उपलब्ध है, वहां ट्रीटमेंट प्लांट लगा कर पाईप लाईन से पानी गावों तक पहुंचाया जायेगा।
स्वीकृति हेतु भेजे 135 प्रोजेक्ट
शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संपूर्ण जिले मे घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिये वर्तमान योजनाओं के विस्तार के अलावा 135 नये प्रोजेक्ट तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं। जिनका एप्रूवल मिलते ही कार्य मे और भी गति आयेगी।
एचएस धुर्वे
कार्यपालन यंत्री
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग
उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *