समीक्षा बैठक 14 फरवरी को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे राज्य योजना आयोग मध्यप्रदेश द्वारा चयनित उमरिया जिले के अकांक्षी विकासखण्ड मानपुर एवं पाली अंतर्गत ऑनलाईन सांकेतिक आंकड़ों की प्रविष्टि प्रत्येक माह की जा रही हैं। जनवरी 2022 की डाटा प्रविष्टि किये जाने के पूर्व आंकड़ों की समीक्षा 14 फरवरी 2022 सोमवार को समय सीमा बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक मे संबंधित विभाग प्रमुख सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेगे।
अवकाश के दिनों मे भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
उमरिया। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य मे अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये 31 मार्च तक की अवधि मे समस्त सार्वजनिक अवकाश प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित दिवसों होली अवकाश एवं जिन जिलों मे रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश घोषित है, को छोड़कर समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे।
6 से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएगी ग्राम सभायें
उमरिया। कलेेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के सत्यापन हेतु सोशल ऑडिट के क्रियान्वयन की कार्यवाही जिले के 230 ग्राम पंचायतो मे 16 फरवरी से ग्राम सभा आयोजित की जाएगी जो 20 फरवरी तक चलेगी। कलेक्टर ने बताया कि विशेष ग्राम सभा आयोजित किये जाने हेतु नोडल अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है। विशेष ग्राम सभा मे संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। नामांकित अधिकारी, कर्मचारी चयनित विशेष ग्राम सभा हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम मे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी एजेंडा अनुसार ग्राम सभा की र्कायवाही सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 (कोरोना महामारी) के संबंध मे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा ग्रामसभा बैठक की वीडियोग्राफ ी की जाए, भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो।