उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मं राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई। कार्यशाला मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यशाला मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा ने बताया कि हाथी पांव फाईलेरिया से बचनें के लिए राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस का आयोजन 6 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान डीईसी एवं एलवेण्डाजोल की खुराक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर निशुल्क रूप से खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि 2 से 5 वर्ष को 100 एमजी की एक गोली डीईसी, 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल, 6 से 14 वर्ष को 200 एमजी की एक गोली डीईसी, 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल, 15 वर्ष से उपर के व्यक्तियो को 300 एमजी की एक गोली डीईसी, 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल निशुल्क रूप से खिलाई जाएगी। एलवेण्डाजोल 400 मिलीग्राम की गोली तीनो गु्रपों के लिए एक गोली चबाकर खाना है। उन्होने बताया कि दवा का सेवन खाली पेट नही करना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियो को दवा नही खिलाई जाएगी। दवा का सेवन अपने समक्ष ही करना है। दवा का सेवन करने के बाद सिरदर्द, बदन दर्द, मितली, पेट दर्द एवं उल्टी हो सकती है, जो स्वमेव कुछ समय पश्चात अपने आप ठीक हो जाती है। कभी-कभी लिम्फ ग्रंथियो मे सूजन अथवा दर्द हो सकता है। जिन व्यक्तियो के शरीर मे फाइलेरिया कृमि होते है उनमें दवाई खाने के बाद विपरित प्रभाव दिखाई पड़ता है। घबराये नही ऐसे व्यक्ति को निकट के उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपचार के लिए भेजे।
अमानक उर्वरक का कृय-विकृय प्रतिबंधित
उमरिया। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास खेलावन डेहरिया ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड मानपुर के द्वारा गया नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर के द्वारा विशलेषण पश्चात अमानक पाया गया है। जिस कारण उर्वरक गुण नियंत्रण के अंतर्गत मेसर्स नेचर केयर करकेली विकासखण्ड करकेली मध्यप्रदेश भारत एग्रो प्रोडक्स लिमटेड की एक इकाई गांव राजौआ जिला सागर के उर्वरक का जिले मे क्रय विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सामुदायिक भवन मे रोजगार मेला आज
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 30 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन सामुदायिक भवन उमरिया मे प्रात: 11 बजे से किया गया है। जिसमें आईजी सोल्यूंसस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, आईसर पीथमपुर, रेवांचल बायोटेक लिमिटेड, सनॉटा माइक्रो फायनेंस, फिन केयर बैंक, फ्यूजन माइक्रों फायनेंस कंपनी, आदित्य बिरला गु्रप, श्रीराम लाईफ इंशोरेंस, एलआईसी, श्री सिद्धीविनायक कंपनी अमरपुर रोड बरही जिला कटनी, फार्मिग एग्रोटेक डिजाईनेशन तथा आईसेक्ट शामिल है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले मे प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन रोजगार मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति लेकर उपस्थित हो सकते है। साथ ही कोविड-19 का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
सर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि राज कुमार सिंह गोंड निवासी ग्राम देवरी तहसील मानपुर की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके निकटतम वैध वारिस सुनीता बाई पति राज कुमार सिंह गोंड निवासी ग्राम ददरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।