6 बजे से शुरू हुआ 60 घंटे का लॉकडाउन
आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बंद रहेंगे सस्थान, घर से निकलने पर भी मनाही
उमरिया। बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे जिले मे 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है। गौरतलब है कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग मे लाते हुए कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम करकेली मे 9 अप्रैल को सांय 6 बजे से 12 अप्रैल 2021 सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। हलांकि नगर पालिका क्षेत्रों मे दुग्ध वितरण, चिकित्सा, मेडिकल दुकानों का संचालन, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, दूर संचार जैसी अत्यावश्यक सेवायें पूर्ववत नियत समयानुसार संचालित रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर संबंधीजनो के विरूद्ध दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।
31 जुलाई तक 5 दिन खुलेंगे दफ्तर
इसके अलावा प्रशासन ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस भी कम कर दिये हैं। अब सप्ताह मे 5 दिन सोमवार से शुक्रवार के दौरान दफ्तर खुलेंगे। शनिवार एवं रविवार को सभी कार्यालय बंद रहेंगे। पांच कार्य दिवसों मे कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक नियत होगा। उक्त आदेश 31 जुलाई 2021 तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक व कर्मी तथा एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड इस आदेश से मुक्त रहेंगे।
कार्यक्रमो के लिये दिशा-निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे सामाजिक दूरी का पालन व आने-जाने वालों के लिये मास्क का इस्तेमाल सुनिक्षित करने के सांथ ही विवाह-मृत्यु जैसे कार्यक्रमो के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसके मुताबिक मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ ही उन्हें खुली जेलों मे बंद किया जायेगा। अन्य निर्देशो के अनुसार शादी समारोह मे 50 तथा शव यात्रा मे 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। उठावना, मृत्युभोज, कार्यक्रम मे भी यह संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। होंगे। उपरोक्त निर्देर्शों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 80 तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फिर आये 64 नये मामले
जिले मे कल दूसरे दिन भी कोरोना के 64 नये मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरूवार को भी इतने ही मरीज चिन्हित किये गये थे। इस दौरान बीमारी से स्वस्थ्य हुए 37 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। इस तरह से एक्टिव मामलों की तादाद अब 375 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 480 लोगों के सेम्पल लिये गये वहीं 627 की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है। नये संक्रमितों मे सबसे ज्यादा 22 मरीज करकेली जनपद मे मिले हैं। जबकि जिला मुख्यालय मे 15, पाली मे 10 तथा मानपुर मे 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।